नगर परिक्रमा
जिस तरह से सरकार ने अपने कुनीतियों से TET की परीक्षा रद की है, उसी तरह युवा 2022 में योगी सरकार को रद करेगा- अजय राय
वाराणसी। जिस तरह से इस सरकार ने अपने कुनीतियों से टेट की परीक्षा रद्द की है ठीक उसी तरह प्रदेश का युवा 2022 में योगी सरकार को रद्द करेगा।पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की 1200 रुपया शुल्क निर्धारित कर पहले छात्र-छात्राओ से रकम वसूला गया फिर पेपर लीक कर परीक्षा निरस्त करना योगी सरकार के काले करतूतों को उजागर करता है।युवाओ के सपनो को योगी की सरकार ने कुचला है।उप्र में पेपर लीक की लंबी फेहरिस्त है और हर पेपर लीक के बाद योगी जी सिर्फ झूठी बयानबाजी करते है।बड़े बड़े दावे हुए लेकिन मिला क्या? फिर पेपर लीक। दिखावे की कार्रवाई ने उप्र के बेरोजगार नौजवानों के सपनों को कुचला।इसी क्रम आगे उन्होंने कहा की भाजपा सरकार समझ ले अबकी यही बेरोजगार नौजवान उसके घमंड को कुचलेंगे।उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के नाम पर भाजपा सरकार ने सिर्फ युवाओं के सपनों, भविष्य से खिलवाड़ किया है।प्रदेश में हर बार पर्चा आउट कर नौकरी देने के नाम पर मजाक किया है।मुख्यमंत्री से न पर्चा संभलता है, न सरकार, प्रदेश के युवाओं का इस सरकार ने बंटाधार कर दिया है।इस जनविरोधी सरकार का अंत 2022 के चुनाव में तय है।युवा देश का भविष्य होता है और इस सरकार ने युवाओ के भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया है।2022 में योगी जी की विदाई तय है।