वाराणसी
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
वाराणसी । आर्थिक तंगी की मार से परेशान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामाजिक संस्था काशी विकास चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक पहल की जा रही है। मिसिरपुर, रोहनिया, में ग्रामीण अंचल की किशोरियों और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामाजिक संस्था काशी विकास चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से लोक समिति ने ग्राम पंचायत रोहनिया में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र सञ्चालन शुरू किया गया है । 14 नवम्बर सेंट जी आर मेमोरियल स्कूल रोहनिया पर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ काशी विकास चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अंजली जायसवाल और आशीष ने संयुक्त रूप से किया ।
काशी विकास चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ने अंजली जयसवाल ने बताया की आर्थिक तंगी की मार से परेशान महिलाओं को सिलाई- कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे महिलाये आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सके।