कोरोना
डेंगू के कहर के बाद यूपी में फिर बंद हो जाएंगे स्कूल? वाराणसी में डिप्टी सीएम ने दिया ये बयान
वाराणसी। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को अपने एक दिनी वाराणसी प्रवास पर आए। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ में मंदिर में दर्शन-दर्शन करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित अधिकारीयों से वार्ता की। इस दौरान जब दिनेश शर्मा से पूछा गया कि वायरल बुखार या डेंगू से बच्चों मौत के बाद क्या स्कूल बंद किए जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। अगर ऐसी किसी तरह की जरूरत समझ में आएगी तो तत्कालीन व्यवस्था को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।
दिनेश शर्मा ने कहा, एक भी मौत बहुत ही दुखद है। सरकार पूरी तरह सुरक्षा को देखते हुए बच्चों पर काम करेगी। वायरल से हो रही मौतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संचारी रोग और मौसमी रोगों के इलाज के लिए तत्परता से काम कर रही है। हमारे मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल गए हैं।
जल्द पाएंगे बीमारी पर नियंत्रण:
डिप्टी सीएम ने कहा कि नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव समेत तमाम आईएएस लेवल के अधिकारी भी चार-पांच दिनों से सभी जिलों में नियंत्रण के सारे सार्वजनिक उपाय करेंगे। कोरोना के लिए आरक्षित बेड में लगे ऑक्सीजन, वेंटीलेटर के अलावा जो भी आधुनिक दवा है, उनका भी इस्तेमाल किया जा रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही इससे बीमारी नियंत्रण में आएगी।
डिप्टी सीएम ने प्रियंका पर साधा निशाना:
कांग्रेस महासचिव द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे लोग बार-बार अपनी हार से सबक नहीं ले रहे हैं। घर बैठकर ट्वीट करना और वास्तव में स्थानों पर पहुंचकर व्यवस्था करना दोनों अलग-अलग हैं। अगर किसी को सीखना है कि स्थल पर जाकर व्यवस्था कैसे की जाए, तो हमारे सीएम और सरकार से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को आरोप लगाने का कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए मैं समझता हूं कि विपक्ष में हताशा है।