खेल
RCB vs DC : आरसीबी ने दिल्ली को छह विकेट से हराया

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। क्रुणाल पांड्या (73*) और विराट कोहली (51) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बेंगलुरु ने 163 रनों का लक्ष्य 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ आरसीबी 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई।

दिल्ली ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए। केएल राहुल ने 41 और ट्रिस्टन स्टब्स ने तेज 34 रन जोड़े। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और 26 रन तक तीन विकेट गिर गए। लेकिन विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने 119 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। क्रुणाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं, कोहली ने 45 गेंदों में 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में टिम डेविड ने पांच गेंदों पर 19 रन बनाकर जीत दिलाई।