Connect with us

खेल

RCB vs CSK : आरसीबी ने चेन्नई को चखाया हार का स्वाद

Published

on

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार की रात एक ऐतिहासिक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ़ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फ़ाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली की तूफानी पारियों की बदौलत 213 रन का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में CSK की शुरुआत धीमी रही, लेकिन रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने अंत तक उम्मीद ज़िंदा रखी। आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन यश दयाल की सधी हुई गेंदबाज़ी ने चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Advertisement

कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन बनाकर ना केवल टीम को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि एक बार फिर साबित किया कि बड़े मुकाबलों में वो हीरो बनकर उभरते हैं।

19वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने यश दयाल को 110 मीटर लंबा छक्का मारकर मैदान में सनसनी फैला दी। लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए। यहां से मैच की तस्वीर ही बदल गई। धोनी सिर्फ 8 गेंद में 12 रन ही बना सके।

लगातार 6 जीत के साथ प्लेऑफ़ में पहुँची RCB की यह वापसी इतिहास में दर्ज हो गई है। वहीं, CSK की हार ने उनके सफर को इस सीज़न के लिए विराम दे दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa