अपराध
लालपुर-पांडेयपुर के प्रेमचन्द्र नगर कालोनी निवासी रामलाल विश्वकर्मा 72 वर्ष की पीटकर हत्या,मुकदमा दर्ज
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर गाँव में अंधविश्वास ने एक बुज़ुर्ग की जान ले ली। 72 वर्षीय बुज़ुर्ग रामलाल विश्वकर्मा को उसके भतीजे ने भूत-प्रेत , जादू-टोना करने का आरोप लगाकर शुक्रवार की सुबह पीट-पीटकर मार डाला। परिजन बुज़ुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद 1 महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के सम्बन्ध में बेटे संजय विश्वकर्मा ने बताया कि उनके घर की बाउंड्री के पास गूलर का पेड़ है। उस गूलर के पेड़ के नीचे मेरे पिता आज कई वर्षों से रोज़ दीपक जलाते थे। दीपक जलाने को लेकर बड़े पिता जी के बेटे अजीत विश्वकर्मा नाराज चल रहे थे। उनके परिवार के लोगों ने भूत-प्रेत कराने का आरोप लगाते हुए उसके पिता से शुक्रवार को सुबह 10 बजे झगड़ा करना शुरू कर दिया। अजीत का कहना था कि भूत-प्रेत कराने के कारण ही उसकी पत्नी राजेश्वरी देवी की तबीयत खराब रहती है।
संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहासुनी के दौरान अजीत, उसकी पत्नी राजेश्वरी देवी और बेटे अमन उर्फ आकाश व राहुल घर से बाहर आ गए। उन्होंने ईंट-पत्थर से उसके पिता रामलाल पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल रामलाल को पांडेयपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे लालपुर- पांडेयपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि संजय की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के संबंध में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर मिले ईंट-पत्थर को कब्जे में ले लिया गया है