अपराध
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 35 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के चिल्हारी गांव के चौराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान अंतर राज्यीय गांजा तस्करों सहित एक ब्रेजा कार से 35 किलो गांजे के साथ तीन तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत लगभग 2.45 लाख रुपये बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वरा अपराधियो व मादक पदार्थ के रोक थाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में धिना थाना क्षेत्र के चिल्हारि चौराहे के पास थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह हमराहियों के साथ शनिवार की रात्रि में 2ः30 बजे के करीब गस्त कर रहे थे तभी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक ब्रेजा कार से तीन गांजा तस्कर बिहार के तरफ जा रहे हैं।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 35 किलो गांजा बरामद किया गया पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने जयपुरेर जनपद कोरापुट उड़ीशा से गांजा लाकर बिहार सहित अन्य राज्यो में बेचते है। क्षेत्रा धिकारी सकलडीहा रामबीर सिंह ने शनिवार की दोपहर प्रेस क्रांफेन्स के जरिए अभियुक्तो को पेश किया और अभियुक्तो के ऊपर विभिन्न प्रान्तों में तस्करी करने की जानकारी देते हुए अभियुक्तो पर विधिक कार्रवाई किया और जेल भेजा ।,