वाराणसी
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीबों एवं असहायों को युवा समाजसेवी कर रहे कंबल का वितरण
वाराणसी।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वाराणसी के चेतगंज निवासी युवा समाजसेवी शुभम सेठ गोलू रात्रि में इस भीषण ठंड में सड़क किनारे रह रहे असहाय एवं जरूरतमंदों एवं मानसिक रूप से बीमार पीड़ितों में कंबल का वितरण किया कंबल वितरण में मुख्य रूप से सहयोग थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह युवा समाजसेवी शुभम सेठ के सहयोगी शिवम प्रजापति मौजूद रहे शुभम सेठ गोलू ने बताया कि हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी हम असहाय एवं गरीबों में कंबल का वितरण कर रहे हैं और यह अभियान हमारा पूरे जाड़े भर निरंतर चलता रहेगा बताते चलें शुभम सेठ गोलू ने कोरोना काल में भी लोगों की बहुत मदद की जिन्हें राशन एवं भोजन की आवश्यकता थी उन्हें भोजन एवं राशन उपलब्ध कराया एवं समय-समय पर जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होती है उन्हें ब्लड उपलब्ध कराना जिन लोगों को जो भी आवश्यकता होती है उनकी आवश्यकताओं को पूरा कराने के लिए यह युवा समाजसेवी पूरे तन मन धन से लगा रहता है।