वाराणसी
काशी विकास चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया कम्बल वितरण
वाराणसी । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काशी विकाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा काशी विद्यापीठ ब्लॉक के नकाईन ग्राम में गुरुवार को जरुरतमंदो में कम्बल बितरण किया गया । गांव के लगभग 60 बुजुर्ग माताओं को कंबल दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका ने कहा की गांव के विकास के लिए आप लोगों को किसी प्रकार का कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन या कोई भी सहयोग के लिए मैं हमेशा तत्पर्य रहूंगी ।
इस कार्यक्रम में काशी विकाश चैरिटेबल के अध्यक्ष अंजली जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रिया जायसवाल एवं आशीष अग्रवाल, महेंद्र, प्रमोद, रिता पटेल ,सुमन गुप्ता , कमला, पार्वती , दीपचंद कुमार बिन्द, अंकुश कुमार, हेमलता , पूनम , और शशिकला , सीमा पटेल , आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।