Connect with us

नगर परिक्रमा

सूचना प्रसारण मंत्रालय की पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

Published

on

 (वाराणसी) स्वतंत्रता आंदोलन की घटनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान व उनके जीवन पर आधारित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आज समापन एक सारगर्भित, तथ्यात्मक व सूचनात्मक संदेश देने के साथ संपन्न हुआ।प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पाँच दिवसीय समेकित जनसंपर्क अभियान का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया, वाराणसी परिसर में किया गया। इसमें चित्र प्रदर्शनी के साथ निरंतर पांच दिनों तक स्वस्थ मनोरंजन के साथ जादू, गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं पूरे अभियान में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो वाराणसी द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।प्रतियोगिता में भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल भुगतान, स्वच्छ भारत, आजादी का अमृत महोत्सव,प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आदि विषयों पर सवाल किए गए। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। वहीं सवालों के सही जवाब मिलने पर प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या की गई। जिससे योजनाओं की जानकारी अधिकतम लोग तक पहुंच सके ।

प्रदर्शनी स्थल पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग का स्टॉल लगाया गया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस विभाग द्वारा लोगों को विशेषकर किशोरियों को कुपोषण से बचाव की विशेष जानकारियां दी गई। इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय समावेशन और समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पूरे अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं उसके संबद्ध महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों की सहभागिता विशेष उल्लेखनीय रही। आर्य महिला पीजी कालेज,आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज, पंडित कमलापति इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों के शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र -छात्राओं के समूह ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए राजकीय बालिका इंटर कालेज ,मलदहिया की प्रधानाचार्या श्रीमती अचर्ना सिंह ने कहा कि पांच दिन के कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर विद्यर्थियों के मन मे राष्ट्रीयता की भावना का संचार हुआ है । इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की आजमगढ़, प्रयागराज व बांदा इकाई ने सहभागिता की। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लाल जी, जय सिंह, तारिक अजीज, गौरव त्रिपाठी व क्षेत्रीय प्रचार सहायक राजेश बरनवाल, अशोक कुमार विश्वकर्मा, रामखेलावन व प्रयागराज इकाई के वरिष्ठ कार्यालय सहायक राम मूरत।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page