अपराध
सनबीम लहरतारा में बच्ची के साथ दुष्कर्म : जांच के लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने गठित की विशेष जांच टीम
वाराणसी। सनबीम लहरतारा स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा के साथ सफाईकर्मी द्वारा दुष्कर्म किये जाने के मामले में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने 6 सदस्यीय इस विशेष जांच टीम में एडिशनल डीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह, एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार, सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह, महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और महिला सब इंस्पेक्टर अनिता चौहान को शामिल किया है। विशेष जांच टीम का नेतृत्व डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर करेंगे।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर वाराणसी के लहरतारा स्थित एक निजी स्कूल के वॉशरूम में कक्षा 3 में पढ़ने वाली बच्ची के साथ स्कूल के स्वीपर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं।
अब विशेष जांच टीम इस बात की जांच करेगी कि इस पूरे मामले में स्कूल की ओर से किस-किस स्तर पर लापरवाही बरती गयी है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अब इस घिनौनी घटना में स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही तय करके उनके खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई करने की ओर बढ़ चुकी है।