गाजीपुर
टोटो से कुचलने का प्रयास! युवक गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार

नंदगंज। थाना क्षेत्र के सरायशरीफ गांव निवासी पारस कुमार ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर एक सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे वह अपने घर लौट रहे थे, तभी सामने से स्ट्रीट लाइट जलाए एक टोटो आ रहा था। रास्ता ठीक से न दिखने पर पारस रास्ते के किनारे खड़े हो गए।
तभी टोटो चालक बुद्धू बिंद, जो सरायशरीफ का ही निवासी है, ने जान से मारने की नीयत से टोटो को उनकी ओर घुमा दिया। पारस ने बचने की कोशिश की, लेकिन टोटो के खुले ढाले की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद शोर सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और डायल 112 व एम्बुलेंस 108 पर सूचना दी। इसके बाद पारस को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की छानबीन की जा रही है।
Continue Reading