वाराणसी
अचानक हुई बूंदाबांदी के बाद पशुओं की देखभाल के लिए नक्खीघाट कांजी हाउस पहुंचे ज़हिर बाबा

वाराणसी। काशी में पशुओं के मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले ज़हिर बाबा उर्फ अबू हुरैरा ने अचानक हुई बूंदाबांदी के बाद नक्खीघाट स्थित कांजी हाउस का दौरा किया। उन्होंने ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वहां मौजूद पशुओं की देखभाल की स्थिति का जायजा लिया और उनके लिए बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।
ज़हिर बाबा ने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए कंबल, चारे और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करने पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी पशु को ठंड या भोजन की कमी से नुकसान नहीं होना चाहिए।
ज़हिर बाबा ने प्रशासन से भी अपील की है कि कांजी हाउस और अन्य पशु आश्रय स्थलों की नियमित निगरानी की जाए और पशुओं की देखभाल के लिए उचित सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि हर जीव की सुरक्षा और देखभाल करना समाज की जिम्मेदारी है।
Continue Reading