वाराणसी
पूर्वांचल में बारिश से बदला मौसम का मिज़ाज

धूप निकलने के बाद ठंड बढ़ने की संभावना
वाराणसी और पूरे पूर्वांचल में IMD द्वारा यलो अलर्ट जारी किए जाने के बाद सुबह से काले बादल छाए हुए थे। दोपहर 12 बजे के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई और तापमान गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटे तक यही मौसम बना रहेगा। शनिवार को मौसम विभाग ने वाराणसी में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया था और हर घंटे 5 मिलीमीटर बारिश का अनुमान जताया था।
इसके साथ ही बादलों की गरज और हल्की छींटों की संभावना भी व्यक्त की गई थी। कई इलाकों में धुंध और कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा।सुबह के समय वाराणसी का तापमान 21 डिग्री था, लेकिन दोपहर 1 बजे तक यह 19 डिग्री तक पहुंच गया।
हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा थी और नमी 83 प्रतिशत तक आंकी गई थी। इसके बावजूद, सैलानियों की भीड़ घाटों पर लगातार बढ़ रही है और वे ठंड के बावजूद नौका विहार का आनंद ले रहे हैं। नया साल मनाने के लिए सैलानी बनारस पहुंच रहे हैं और घाटों पर उनका जमवाड़ा देखा जा रहा है।