पूर्वांचल
टॉप 10 अपराधियों पर रखें कड़ी नजर : मोहित गुप्ता
पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र ने कासिमाबाद थाने में किया सैनिक सम्मेलन
वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, मोहित गुप्ता ने मंगलवार को कासिमाबाद थाने में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी ने आईजीआरएस और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, विवादित प्रकरणों में प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 अपराधियों की सतत निगरानी रखने और छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई, सीसीटीएनएस, मेस, बैरक, मालखाना और शस्त्रागार का अवलोकन किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने थाना क्षेत्र के चौकीदारों को साफा वितरित किया और उनकी भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।