पूर्वांचल
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत पर प्रशासन मौन
जौनपुर। नगर के उमरखां इलाके की निवासिनी एक महिला ने नजूल की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ नगर पालिका परिषद को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि असलम पुत्र अब्दुल रहमान और मिस्टर पुत्र मोहम्मद नन्हू द्वारा 2015 में ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण की जगह पर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
आरोप है कि दोनों ने जमीन की नाप-जोख कर निर्माण सामग्री जुटा ली और निर्माण कार्य शुरू कर दिया। शिकायत में कहा गया कि 29 अक्टूबर 2024 को अवैध निर्माण की प्रक्रिया तेज हुई थी। इसके बाद 4 नवंबर 2024 को महिला ने नगर मजिस्ट्रेट और तहसीलदार को भी इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया लेकिन प्रशासन ने अब तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया।
सूत्रों के मुताबिक उक्त जमीन पर अब पुनः अवैध निर्माण कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने न्यायहित में तत्काल कार्रवाई की मांग की है लेकिन प्रशासन की चुप्पी से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।