Connect with us

वाराणसी

आदर्श गाँव नागेपुर के बुनकरों ने पीएम से मिलने का मांगा समय, सौपेंगे 15 सूत्री मांग पत्र

Published

on

वाराणसी।मिर्जामुराद शुक्रवार बुनकर साँझा मंच ने शुक्रवार को जवाहर नगर एक्सटेंशन कालोनी भेलुपुर स्थित पीएम के जनसम्पर्क कार्यालय और रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय प्रभारियों को पत्रक देकर 25 अक्टूबर को जिले में आगमन के दौरान पीएम से मुलाकात का समय मांगा। मंच के प्रतिनिधि पीएम को बनारस के बदहाल बुनकरों से संबंधित 15 सूत्री मांग पत्र सौंपना चाहता है। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि वे पीएम से जिले के बुनकरों के बदहाली दूर करने संबंधी मांगों को पूरा किए जाने के लिए माँग पत्र देना चाहते हैं। इसमें जिले में बनारस के कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन के लिए विशेष पैकेज, बुनकरों को बुनकरी के उपकरणों पर सब्सिडी, सस्ते दर पर कच्चे माल, उत्पादन के बिक्री मूल्य दुगुना, निःशुल्क बिजली, बुनकरों के क़र्ज़ माफ़ी, बुनकरों को बिचौलियों से मुक्त व्यापार आदि माँगो का 15 सूत्रीय माँग पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, पंचमुखी मास्टर, विनोद कुमार, छन्नालाल, बृजकुमार, हंशा मौर्य, नंदलाल मौर्य, विजय कुमार, रामबली, श्यामजी, राजकुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa