पूर्वांचल
कार्तिक पूर्णिमा में स्नान बना त्रासदी, दो बहनों समेत तीन लड़कियां डूबीं
चंदौली। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान के लिए गई तीन लड़कियां डूबने की घटना से जिले में मातम छा गया। दो सगी बहनों के शव तालाब से बरामद कर लिए गए, जबकि गंगा में डूबी एक अन्य बालिका की तलाश जारी है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी हुई है।
तालाब में डूबीं दो चचेरी बहनें
पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव में हुई। संजय पासवान की 14 वर्षीय बेटी खुशी और बाबूलाल पासवान की 14 वर्षीय बेटी बबिता कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए गांव के तालाब गई थीं। स्नान के दौरान खुशी का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने की कोशिश में बबिता भी डूब गई। साथ गई छोटी बच्ची ने भागकर परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक परिवार मौके पर पहुंचा, दोनों लड़कियां पानी में समा चुकी थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
गंगा में डूबी 8 वर्षीय सरस्वती
दूसरी घटना धीना थाना क्षेत्र के कैली घाट की है। मुटकुट्टा गांव निवासी संजय चौहान की 8 वर्षीय बेटी सरस्वती अपनी बड़ी बहन के साथ गंगा स्नान करने गई थी। स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस और गोताखोरों की टीम सरस्वती की तलाश में जुटी है।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दौरान जिले में तीन लड़कियां डूबी हैं। जसुरी गांव की दोनों चचेरी बहनों के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं, जबकि कैली घाट पर डूबी सरस्वती की तलाश जारी है। प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।