पूर्वांचल
कार्तिक पूर्णिमा: अपर पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाटों का लिया जायजा
गाजीपुर। जनपद में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) और समस्त थानाध्यक्षों ने कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने चोचकपुर सांईनाथ मंदिर, ददरी घाट, कलेक्टर घाट समेत विभिन्न घाटों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।
ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के कार्यक्रम को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी।
घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से तैनात है।अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, रोशनी और श्रद्धालुओं की आवाजाही के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।