पूर्वांचल
गाजीपुर में 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान तेज
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना की सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष्मान योजना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की स्थिति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. रामकुमार, पंचायती राज अधिकारी, डीआईयू टीम, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, और बीसीपीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा और निर्देश
बैठक में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) को निर्देशित किया कि जनपद में अभियान चलाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के जरूरतमंद और कमजोर वर्गों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का एक प्रभावी माध्यम है।
अधिकारियों की सहभागिता
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी ने योजना के क्रियान्वयन और पात्र लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। नोडल अधिकारी डॉ. रामकुमार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत किए जा रहे प्रयासों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। इसलिए अधिकारियों को समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए। यह अभियान जिले के सभी ब्लॉकों में सक्रिय रूप से चलाया जाएगा, जिससे गाजीपुर जिले के वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकें।