पूर्वांचल
जले ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन
अलीनगर (चंदौली)। बनौली फीडर के कोरी गांव में पिछले पंद्रह दिनों से चार ट्रांसफार्मर जलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। बुधवार को इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर इस घटना की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को जेई अमित शेखर सिंह ने गांव का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। इसी दौरान एक आटा चक्की पर बिजली के तार से छेड़छाड़ का मामला सामने आया जिससे ग्रामीणों में और आक्रोश फैल गया। जेई इस समस्या को लोडिंग से जोड़कर टालते नजर आए। लगातार हो रहे ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बुधवार रात को एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और गुरुवार से आपूर्ति बहाल की गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय जेई की मिलीभगत के कारण आपूर्ति में बार-बार बाधा उत्पन्न होती है। वहीं, जेई अमित शेखर सिंह का कहना है कि आटा चक्की की मशीन पर लोडिंग से जुड़ी कुछ समस्या थी जिसे ठीक कर दिया गया है और विभाग द्वारा आपूर्ति बहाल रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।