वाराणसी
खिड़की के रास्ते घर में घुस रहे तीन चोर शोर सुनकर रफूचक्कर

वाराणसी । बड़ागाँव थाना क्षेत्र के कूड़ी गाँव में रविवार को सुबह लगभग तीन बजे विकास राजभर के घर में कुड़ी के ही महफुज, मोनू अपने एक अज्ञात साथी के साथ खिड़की के रास्ते चोरी के नियत से घर में घुसने का प्रयास करने लगा इतने में विकास की बेटी अंजली की नींद खुल गयी तो वह चिल्लाने लगी। इतने में वह तीनों वहाँ से भागने लगे। तो मैंने दौड़ाकर कूड़ी मोबाइल टावर के पास महफुज को पकड़ लिया। इतने में मोनू व उसके साथी ने चाकू निकाल कर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भाग गये। बड़ागाँव पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।
Continue Reading