अपराध
पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामीपुर में गोली से घायल पूर्व प्रधान की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामीपुर में स्थित एक पशु आहार की दुकान के पास बुधवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ मुकेश पर ताबड़तोड़ दो गोली चला दी। मुकेश के बाएं हाथ और पेट में गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तत्काल बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी मुकेश तिवारी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया। जहां अगले दिन गुरुवार को 12 बजे दिन में पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ मुकेश की मौत हो गई।
उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में वादी प्रमोद कुमार तिवारी ग्राम इनामीपुर थाना सिंगरामऊ की तहरीर के आधार पर तीन नामजद अंकज तिवारी, दीपक तिवारी उर्फ भगवान निवासी इनामीपुर सिंगरामऊ और घनश्याम पांडेय निवासी जगदीशपुर सिंगरामऊ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को सिरकोनी के हौज टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
