वाराणसी
नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों से खाली कराया पार्क
वाराणसी । नगर निगम मुख्यालय से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित चंदुआ छित्तूपुर के टेलीफोन नगर कॉलोनी पार्क नंबर 1 के पास सोमवार के दिन उद्यान विभाग के अधिकारियों ने पार्क को पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर ना सिर्फ पार्क में तालाबंदी कर दिया, बल्कि अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए पार्क के बाहर नोटिस भी चस्पा किया जिसमें लिखा गया है कि पार्क में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करना निषेध है।
बताते चले कि एक स्थानीय दबंग तथा एक अन्य थाने के हिस्ट्रीशीटर द्वारा उक्त पार्क को अतिक्रमण कर डेयरी का संचालन करते हुए बदसूरत बना दिया था, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया तथा अखबार के जरिए नगर निगम प्रशासन को हुई तो नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए पार्क को सीज करके उसकी चाबी शनिवार को ही उद्यान विभाग को सौंप दिया । सोमवार को उद्यान विभाग के अधिकारी पार्क में पहुंचे और पार्क में पड़े मलबे को हटाकर पार्क के बाहर चेतावनी का नोटिस चस्पा कर दिया ।
