वायरल
नगर पालिका से चोरी हुई डंप लकड़ियां, कई हिरासत में
बहराइच। जिले में पड़ रही भीषण ठण्ड को देखते हुए बहराइच शहर में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब सैकड़ों लोगों ने अलाव जलाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से मोहल्ला बशीर गंज के राम लीला ग्राउण्ड के निकट डंप की हुई लकड़ी लूट ली। जैसे ही इसकी सूचना पालिका कर्मियों को लगी मौके पर पहुंच गए। पालिका कर्मियों ने जब यह नजारा देखा तो वो भी दंग रह गए। डंप की हुई लकड़ियों को लोग ई रिक्शा, रिक्शा समेत साइकिल व अन्य साधनों से लूट ले गए। इसकी सूचना पालिका कर्मियों ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लूटी गई लकड़ियों को पुलिस ने कई घरों से बरामद किया है ।

बहराइच जनपद तराई इलाका होने के चलते दो दिनों से अचानक भीषण ठण्ड की चपेट में है। हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड से लोग परेशान हैं। आसमान में धुंध छाया हुआ है। उत्तरप्रदेश के सर्वाधिक ठण्ड वाले जिले में शामिल बहराइच में शासन के आदेश के बाद नगर पालिका की ओर से अलाव जलवाने के लिए बशीरगंज के रामलीला ग्राउंड में लकड़ी को डंप कराया गया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने डंप की हुई लकड़ी को लूट लिया। इस मामले में ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह ने बताया कि आज करीब 200 से अधिक लोगों द्वारा लकड़ियों को चोरी कर ले जाया जा रहा था । जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर को इसकी सूचना दी गई । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में लिया गया है साथ ही चोरी की गई लकड़ियों को भी जब्त किया गया है । बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है ।