अपराध
ट्रेन की चपेट में आने से वरिष्ठ अधिवक्ता समेत दो की मौत
चंदौली। जिले में शुक्रवार को दो अलग अलग क्षेत्रों में ट्रेन से कटकर एक अधिवक्ता तथा एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घरचित गांव निवासी अशोक कुमार सिंह पेशे से अधिवक्ता थे तथा पूर्व में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। शुक्रवार को वह अपने घर से बाइक से चंदौली कचहरी जाने के लिए आए और लंबे समय से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के कारण मुख्य रेलवे क्रासिंग से आवागमन अवरुद्ध है। इसलिए वे मुंसफ कटरा के सामने ट्रैक के उत्तरी छोर स्थित एक अस्पताल के पास अपनी बाइक खड़ी कर पैदल ही रेलवे ट्रैक पार कर कचहरी जा रहे थे। उसी के दौरान बिहार की ओर जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आ गए‚ जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर कचहरी में मौजूद अधिवक्ताओं का हुजूम घटनास्थल पर जमा हो गया। लोगों ने घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया है। अधिवक्ताओं ने कहा कि पुल के निर्माण में लापरवाही की जा रही है। नहीं तो अब तक यह चालू हो गया होता और ऐसी दुःखद घटना नहीं होती। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं धीना थाना क्षेत्र के डैना गांव के सामने रेलवे लाइन किनारे शुक्रवार को इमिलिया गांव निवासी 20 वर्षीय युवक कुतुबुद्दीन का शव मिला। ग्रामीणों ने बताया कि युवक के पिता ने एक दिन पहले मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर डांट लगाई थी। लोगों ने आशंका जताई कि इसी बात से नाराज होकर युवक ने आत्महत्या की होगी। पुलिस एवं जीआरपी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।