वाराणसी
अवैध निर्माणों के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
वाराणसी। वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड- शिवपुर
वार्ड- शिवपुर के अन्तर्गत दान्दुपुर में रिंग रोड के किनारे संतोष सिंह पुत्र यसवंत सिंह द्वारा लगभग 200 फीट x 70 फीट के भू-भाग पर 32×45 फीट के माप में भूतल पर निर्माण करते हुए शुभ लगनम लॉन का संचालन एवं पिन्टू सिंह पुत्र स्व० गुलाब सिंह द्वारा अनाधिकृत रूप से व्यावसायिक निर्माण किये जाने पर उक्त दोनों निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था। निर्माणकर्ताओं द्वारा स्वयं अनाधिकृत निर्माण न हटाये जाने पर उपरोक्त स्थलों पर किये गये अवैध निर्माणों के विरूद्ध वार्ड-शिवपुर की प्रवर्तन टीम एवं थाना-शिवपुर के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
जोनल अधिकारी, प्रकाश कुमार, अवर अभियंतागण, रामचंद्र
वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
