Connect with us

वाराणसी

ईशा परियोजना प्रमुख ने सीएमओ को किया सम्मानित

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

एक लाख से अधिक महिलाओं की हुई कैंसर जाँच

वाराणसी: महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान एवं होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से जिले के विभिन्न ब्लॉकों में शिविर लगाकर एक लाख से अधिक महिलाओं की कैंसर की जांच की गई। इसमें गर्भाशय ग्रीवा के मुख, मुंह और स्तन संबंधित कैंसर मुख्य रूप से शामिल हैं। जांच के दौरान आठ में कैंसर के लक्षण मिलने पर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। कैंप के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सहयोग के लिए इंडियन स्टडी फॉर हेल्दी एजिंग (ईशा) की प्रमुख डॉ रुचि पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इंडियन स्टडी फॉर हेल्दी एजिंग (ईशा) प्रोजेक्ट के तहत सेवापुरी, हरहुआ, काशी विद्यापीठ आराजीलाइन, चिरईगांव, पिण्डरा एवं बड़ागांव ब्लॉक में अब तक लगाये गये 759 शिविर में 1,03,616 महिलाओं की जांच की गयी। जांच के दौरान 3194 महिलाओं में स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के मुख एवं मुंह के कैंसर की आशंका होने पर उन्हें आगे की जांच के लिए कैंसर हॉस्पिटल को रेफर किया गया था। लेकिन महज 1514 महिलाएं ही जांच के लिए अस्पताल पहुंची। जांच के बाद केवल आठ महिलाओं में कैंसर के लक्षण दिखे और इन सभी मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया गया। अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर एवं गांव-गांव शिविर लगाकर महिलाओं के कैंसर की जांच का नेतृत्व कर रहीं ‘ईशा’ परियोजना की प्रमुख डॉ. रूचि पाठक ने बताया कि घर-घर जाने के बाद भी हमने पाया कि लोग जांच के लिए सामने नहीं आ रहे थे। शिविरों में 2,28,291 महिलाएं जांच के लिए आयी, लेकिन केवल 1,03,616 महिलाओं ने ही जांच कराई।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शोध और आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि शुरूआती स्तर पर कैंसर की पहचान होने से न केवल बेहतर तरीके से इलाज किया जा सकता है, बाल्कि पूरी तरह से बीमारी को खत्म भी किया जा सकता है। इसलिए हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक महिलाएं इस जांच अभियान का हिस्सा बने, जिससे बीमारी शुरू होने से पहले ही उसे नियंत्रित किया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page