अपराध
जैतपुरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की टोटो बरामद
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल नेतृत्व में जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 209/2023 धारा 379 भादवि थाना जैतपुरा वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त अल्ताफ रजा उर्फ लपक पुत्र अब्दुल कासिम उम्र 23 वर्ष, मो0 रजा पुत्र अब्दुल कासिम निवासीगण मक्दूम बाबा बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 25 को नक्खीघाट पुल के नीचे वरुणा कारीडोर मार्ग गिरफ्तार किया गया । उक्त के क्रम में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है ।
Continue Reading
