वाराणसी
खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस टकराई
वाराणसी: सारनाथ स्थानीय थाना अंतर्गत पहड़िया फल मंडी के पूर्व सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस टकरा गई, बहुत ज्यादा जनहानि की सूचना नहीं।
घटना के संबंध में सारनाथ थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 5:00 बजे के करीब आशापुर की तरफ से आ रही है एक रोडवेज बस सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। लोगों के अनुसार बस चला रहे हैं, ड्राइवर को शायद झपकी आ गई, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा टकरायी। ट्रक में टक्कर लगने से बस के आगे का शीशा टूट गया और बस में यात्रा कर रहे हैं आगे बैठे हुए एक यात्री रमेश चंद्र उम्र लगभग 55 वर्ष को चोट आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने घायल व्यक्ति को पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज समाचार लिखे जाने तक चल रहा था। दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में रोडवेज के संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। बस के बाएं तरफ के आगे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों का कहना है कि भगवान की कृपा थी कि एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।
