वाराणसी
दीदी ने राखी बांध बुराईयों का लिया दान
ब्रह्माकुमारी सारनाथ में बृहद् रक्षाबंधन कार्यक्रम हुआं संपन्न,
वाराणसी। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ में बृहद् कार्यक्रम का आयोजन हुआ । संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी के पावन हस्तों से हज़ारों श्रद्धालुओं ने रक्षा सूत्र ग्रहण कर जीवन से बुराईयों को त्यागने का संकल्प लिया ।
भाई-बहन के निर्मल और नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार पूरी मानवता को आपसी प्रेम और विश्व-बंधुत्व के सूत्र में पिरोता है । यह केवल कच्चे धागे की डोर नहीं निर्मल प्रेम का अटूट बंधन है । अगर हर भाई इस डोर से स्वयं को बांध लें तो बहन के साथ भाई की भी रक्षा होती रहेगी ।
उक्त विचार हैं ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने व्यक्त किए । वे मंगलवार को ब्रह्माकुमारीज़ सारनाथ के सभागार में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं ।
