वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस अब अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर महज एक टच कर सीधे मातहतों को मैसेज दे सकेंगे
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। यह यूपी पुलिस की एक नई मोबाइल एप्लिकेशन पुश टू टॉक ओवर सेलुलर (POC) से संभव हो सकेगा।
पुलिस महानिदेशक (दूर संचार ) डॉ संजय एम तरडे ने आज इस बाबत पुलिस कमिश्नर कार्यालय में जानकारी दी।
वहीं मोबाइल फोन पर वायरलेस की सुविधा की टेस्टिंग कमिश्नरेट वाराणसी में की गई,
वहीं ट्रायल बेस पर इसकी शरुआत कावड़यात्रा के दौरान मेरठ, बरेली हुई .वहीं लखनऊ ट्रायल की शरुआत होने के बाद इसका ट्रायल वाराणसी में शरू किया गया है।
वहीं इस दौरान पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन,एडीजी रामकुमार व संयुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ0 के0 एजिलरसन ,एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चनप्पा समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Continue Reading
