वाराणसी
काशी स्टेशन से बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने तथा उसके शव को झाड़ियों में फेंकने वाला अभियुक्त आदमपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त व आर.एस. गौतम, पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर काशी रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों में मिले बच्ची के शव के सम्बन्ध में थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 85/2023 धारा 364/302/201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त संजय बनवासी उर्फ पंडित पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बसई थाना सासाराम जिला रोहतास (बिहार) हाल पता काशी रेलवे स्टेशन थाना आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
14/15 अगस्त की रात्रि में वादी मुकदमा पारस बनवासी पुत्र उमाशंकर निवासी हनुमानपुर थाना मुगसलराय जनपद चन्दौली अपनी पत्नी व 05 वर्षीय बच्ची के साथ काशी स्टेशन के प्लेट फार्म नं0 03 पर सो रहे थे कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी मुकदमा की पुत्री को अपहृत कर हत्या कर शव को काशी स्टेशन के पास झाड़ियो में फेंक दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0 85/2023धारा364/302/201 भादवि पंजीकृत किया गया । मुकदमें में दौराने विवेचना से बलात्कार की पुष्टि होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376AB भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । घटना के सफल अनावरण हेतु डीसीपी काशी जोन आर0एस0 गौतम द्वारा क्राइम टीम का गठन किया गया था । जिसके क्रम में काशी रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न. 03 पर बच्ची के परिजन व अगल-बगल अन्य लोग भी सो रहे थे, 15 अगस्त को लगभग 02 बजे रात्रि मृतका बच्ची का पिता जगा तो पाया कि बच्ची गायब थी । बच्ची की काफी खोजबीन किया गया रात में ही जी.आर.पी व रेलवे सुरक्षा बल को सूचित किया उन्होने भी अपने स्तर से खोजबीन शुरू की परंतु बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला । प्रातः 07 बजे के आस-पास झाड़ियों के पास बच्ची का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी । पुलिस मौके पर पहुँची एवं डॉग स्कॉट एवं फील्ड यूनिट की टीम को सूचित किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी । घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डीसीपी काशी-जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गयी तथा सर्विलांस की मदद से सीडीआर प्राप्त करने हुए अवलोकन किया गया व डीएनए सैंम्पल इकठ्ठा कर फारेन्सिक लैब भेजवाया गया । विवेचना से अभियुक्त संजय बनवासी उर्फ पंडित पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बसई थाना सासाराम जिला रोहतास (बिहार) हाल पता काशी रेलवे स्टेशन थाना आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष का नाम प्रकाश में आया जिसे आदमपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके क्रम में पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया । जिसकी निशानदेही पर मृतका बच्ची का अंतः वस्त्र बरामद किया गया तथा घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े (खूना-लूदा) बरामद किए गए ।
