वाराणसी
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, चांदपुर, वाराणसी द्वारा अभिनंदन समारोह संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आर के चौधरी एवं राष्ट्रीय महासचिव के रूप में राजेश भाटिया के नाम की घोषणा न्यास के संरक्षक एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन जी ने किया ज्ञात हो कि आर के चौधरी जी एवं राजेश भाटिया इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारी भी है
वाराणसी, श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के संरक्षक एवं हिंदुत्व के पुरोधा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट में सम्मान समारोह के अवसर पर बोलते हुए कहा कि देश भर के हमारे प्राचीन एवं सर्वमान्य आस्था के केंद्र अयोध्या, मथुरा, काशी, ताजमहल, भोजशाला सहित हजारों मंदिर जो हिंदू समाज और राष्ट्र के लिए स्वाभिमान के प्रतीक हैं उनकी मुक्ति के लिए जो संकल्प हमने लिया है हर हाल में उसे पूरा करूंगा|
उन्होंने हिंदू राष्ट्र का सपना साकार करने का भी संकल्प दोहराया उन्होंने कहा कि संवैधानिक तरीके से लड़ी जा रही लड़ाई में समय चाहे जितना लगे परिणाम हमारे ही पक्ष में आएगा क्योंकि जीत हमेशा सत्य की होती है जैन ने बताया कि वाराणसी में पंच क्रोस की सीमा भगवान भोलेनाथ की सीमा है यह ग्रंथो में अवमुक्त क्षेत्र माना गया है इसके अंदर आदि विशेश्वर ही नहीं बिंदु माधव मंदिर, कृतिवशेश्वर मंदिर, लाट भैरव मंदिर सहित सैकड़ो मंदिरों की मुक्ति का भी प्रश्न है मुस्लिम समाज को आगे आकर भाई चारा के मार्ग को प्रशस्त करना चाहिए जिससे समाज में शांति और सद्भाव हमेशा कायम रह सके
इसी क्रम में अपने सम्मान समारोह में अपने उदगार व्यक्त करते हुए भारत सरकार के शासकीय अधिवक्ता एवं श्री आदि महादेव न्यास के विधिक मार्गदर्शन विष्णु शंकर जैन ने बताया कि किस प्रकार पूर्व की सरकारों ने हिंदुओं के ऊपर दमनात्मक रवैया अपनाते हुए वक्फ बोर्ड, सच्चर कमेटी, मुस्लिम पर्सनल ला तथा वरशिप एक्ट 91 सहित अनेको कानून को बनाकर लागू कर दिया जिससे हिंदू समाज अपने सभी मूलभूत अधिकारों से वंचित हो गया उन्होंने कहा कि चाहे धार्मिक अधिकार हो सामाजिक अधिकार हो या आर्थिक शोषण का मामला हो हम संवैधानिक तरीके से हिन्दू समाज की लड़ाई लड़ते रहेंगे हमारी लड़ाई का मुख्य आधार ही साक्ष्य और सबूत है यही कारण है कि हर परिणाम हमारे पक्ष में आ रहे हैं हिंदू हितों को अनदेखा करके बनाए गए कानून अब ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएंगे हिंदू समाज अपने अधिकारों के प्रति अब जागरुक हो गया है|
विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सच को स्वीकार करके ही शांति और सद्भाव समाज में बनाया जा सकता है ना कि दूसरे समुदाय के अधिकारों पर जबरदस्ती प्राप्त करके
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में आज श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के संरक्षक एवं ज्ञानवापी मुक्ति के प्रणेता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन एवं न्यास के विधिक मार्गदर्शक व भारत सरकार के शासकीय अधिवक्ता श्री विष्णु शंकर जैन जी का अभिनंदन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर श्री आदि महादेव न्यास की ओर से संस्था के विशिष्ट सहयोगी श्री रवि सर्राफ जी, गौरी शंकर नेवर समाजसेवी, काशीनाथ शास्त्री समाजसेवी, जायसवाल ज्वेलरी हाऊस के अधिष्ठाता लालबाबू जायसवाल , होटल नील गगन के अधिष्ठाता विष्णु माया गुप्ता , मदन अग्रहरि डायरेक्टर किचन इवेंट्स, संजय गुप्ता अधिष्ठाता गणेश मंडपम, गोपाल गुप्ता समाजसेवी, प्रकाश डोनेवाल साड़ी व्यवसाई, पुरुषोत्तम अग्रवाल समाजसेवी, भंवरलाल राठी समाजसेवी, संतोष अग्रवाल सभापति अग्रवाल समाज, अमर अग्रवाल अग्रवाल कला केंद्र के अधिष्ठाता तथा न्यास के द्वारा तैयार कराया गया आदि विश्वेश्वर मंदिर के मॉडल निर्माणकर्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने कहा कि आदि महादेव न्यास के द्वारा राष्ट्रहित में चलाए जा रहे सांस्कृतिक सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हम सभी हर प्रकार सहयोग के साथ खड़े रहेंगे उन्होंने हरि शंकर जैन व विष्णु शंकर जैन के प्रति भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का संचालन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने किया विशिष्ट अतिथियों का परिचय न्यास के प्रबंधट्रस्टी एवं संयोजक डॉ राम प्रसाद सिंह ने दिया कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव चंद्र त्रिपाठी ने किया, इस अवसर पर न्यास के सभी प्रमुख पदाधिकारी कार्यकारिणी के अध्यक्ष आर के अग्रवाल महासचिव अनुराग त्रिवेदी कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल उपाध्यक्ष बांकेलाल धर्माचार्य प्रमुख अजय पांडे शास्त्री एवं ज्ञानवापी कैसे से जुड़े हरिशंकर जैन के सहयोगी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी सहित सभी लोग उपस्थित थे|
