वाराणसी
170 प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ जी-20 संस्कृति कार्य-समूह (सीडब्लूजी) की बैठक का हुआ आगाज
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव लिली पांडे ने कहा – भारत और वाराणसी की कला और संस्कृति से पूरे विश्व को परिचित कराना हमारा लक्ष्य
‘जी-20 कल्चरः शेपिंग दी ग्लोबल नैरेटिव फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ’ पर वैश्विक विषयगत वेबिनार रिपोर्ट बैठक के अंग के रूप में जारी की जायेगी
“सुर वसुधा” शीर्षक वाला एक विशेष जी-20 ग्लोबल ऑर्केस्ट्रा का प्रदर्शन वाराणसी में आयोजित किया जायेगा
जी-20 संस्कृति कार्य-समूह की चौथी बैठक का बुधवार से वाराणसी में आगाज हो गया है। इसका समापन 26 अगस्त, 2023 को संस्कृति मंत्रियों की बैठक के साथ होगा। इस बैठक में जी-20- देशों, 9 आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव लिली पांडे ने कहा कि
खजुराहो, भुवनेश्वर और हम्पी में पूर्व में होने वाली तीन सीडब्लूजी बैठकों तथा चार वैश्विक विषयगत वेबिनारों की सफलता के क्रम में सीडब्लूजी की चौथी बैठक वाराणसी में 23 से 25 अगस्त, 2023 तक हो रहा है।
