वाराणसी
विद्यापीठ की द्वितीय व बीए. एलएलबी के प्रथम चरण की काउंसलिंग सकुशल संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन व प्रवेश सेल के समन्वय प्रो.के.के.सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विधि विभाग, सोशल साइंस, वाणिज्य विभाग, व साइंस की प्रवेश काउंसलिंग सकुशल संपन्न हुई। विधि विभाग के विभगाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो.रंजन कुमार के कुशल मार्गदर्शन में बीए. एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसलिंग सकुशल संपन्न हुई, विश्वविद्यालय में छात्रों के सुविधाओं को देखते हुए काउंसलिंग सेंटर तक पहुंचने में छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए पहले से ही गेट नंबर व कक्ष संख्या सहित सभी सुविधाओं को विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन जारी कर दिया था,इसके अतिरिक्त जगह-जगह पर एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रवेश काउंसलिंग में आए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया, काउंसलिंग के उपरांत छात्र-छात्राएं व उनके साथ आए अभिभावक विश्वविद्यालय की व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे प्रवेश सकुशल संपन्न कराने में प्रो. रमाकांत सिंह,प्रो.निमिषा गुप्ता, डॉ.अरुण शर्मा, डॉ.रामजतन प्रसाद.डॉ.धनंजय शर्मा,डॉ.हंसराज,डॉ पंकज कुमार, डॉ.शशांक चंदेल, डा.नेहा सिंह डॉ सना अहमद सहित एजेंसी के तरफ से संजय सिंह, प्रगति सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, हेमा ओझा, सूरज ,मधुलिका, फिरदौस खान, विकास मौर्या, दिव्यांशु श्रीवास्तव,नागेश तिवारी ,सर्वेश प्रवेश को सकुशल संपन्न कराने में अपनी भूमिका अदा की।
