वाराणसी
वरुणा नदी में मिला युवक का शव, सोमवार को छेकईया दुसरे सोमवार को मौंत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के कोरौत गांव के.सामने सोमवार की सुबह एक युवक का शव वरूणा नदीं में तैरता हुआ मिला। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे शव को.पानी से बाहर.निकलवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। तो आसपास के कुछ ल़ोगों ने शिनाख्त करके उसका पता बता दिया। सूचना पाकर उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गये। शव को देखते ही रोने बिलखने लगे।
मंगलपुर का सलाउद्दीन 19 वर्ष की शादी के लिए विगत सोमवार को लडकी वालों.ने छेकईया। किया था। आगामी 21नवंबर.को.उसकी शादी होने वाली थी। परिवार के.लोगों ने बताया की रविवार की सुबह वह साईकिल से.कोरौत बाजार की तरफ गया था। साम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार के लोग खोज ने लगे। सुबह जब सूचना मिली की वरुणा.नदी में कोरौत घाट के पास में.एक शव.मिला है.तो.परिवार के लोग मौंके पर जाकर शिनाख्त किए। मृतक पांच भाईयों और दो.बहनों में दुसरे.नंबर.का था। थानाध्यक्ष राजीव.सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मालूम होगा कि मौत कैसे हुई।
