अपराध
सी0बी0एस0ई0 सीटेट परीक्षा में धोखाधड़ी कर दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही सी०बी०एस०ई० द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा के दौरान वरुणा जोन के थाना लोहता स्थित परीक्षा केंद्र शीतला चिल्ड्रेन स्कूल हरपालपुर थाना लोहता मे प्रथम पाली मे परीक्षा देने आये एक परीक्षार्थी प्रेम प्रकाश शुक्ला पुत्र प्रेमनाथ शुक्ला निवासी ग्राम भरसाही पोस्ट सांडी रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र की फोटो मिस मैच होने पर पर्यवेक्षक द्वारा छानबीन की गयी तो ज्ञात हुआ कि परीक्षार्थी सत्यप्रकाश शुक्ला पुत्र प्रेमनाथ शुक्ला निवासी ग्राम भरसाही पोस्ट सांडी रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी/ अभियुक्त प्रेम प्रकाश शुक्ला परीक्षा दे रहा है। उक्त के सम्बन्ध में श्री चंद्रधर तिवारी नि0 केंद्र व्यवस्थापक शीतला चिल्ड्रेन स्कूल लोहता की तहरीर के आधार पर थाना लोहता में मु०अ०सं०-204/2023 धारा 419 भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 1998 पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं|
