वाराणसी
रामप्रवेश चौबे महाविद्यालय व इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विद्यार्थियों द्वारा निकाला गया तिरंगा रैली
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पं रामप्रवेश चौबे महाविद्यालय व इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली निकाला गया जो कुरौली,रजला, नियार, बाबतपुर, नेवादा होते हुए कॉलेज पर समाप्त हुआ|
इस रैली के पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता इंटर व महाविद्यालय के प्रबंधक समाजसेवी पंडित सतीश चौबे ने किया पंडित सतीश चौबे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का उधर उदघोष किया और कहां की इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान उधम साहस परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी हमारा भी कर्तव्य बनता है कि भारत की एकता और श्रेष्ठात के लिए उत्साह पूर्वक कार्य करते रहे और अपने पूर्वजों के बलिदानों को नमन करें इस अवसर पर प्रबंधक सतीश चौबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौबे प्रिंसिपल अभिलाषा चौबेधनंजय चौबे अरुण पांडेय, प्रवक्ता डॉ रविनंदन मिश्रा, विद्याकांत सिंह , शैलेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह सूरज यादव, अजीत, विकासचौबे अनिल, चंद्र मोहन,विनय इत्यादि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरुण पांडेय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रचार डॉक्टर पीके दुबे ने किया|
