अपराध
जैतपुरा पुलिस द्वारा मोहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटना से संबंधित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2023 धारा 147/149/323/504/427/352/353/332/307/120बी भादवि व 7 CLA ACT व 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 व मु0अ0सं0 190/2023 धारा 147/149/323/308/336/427/504/506 भादवि व 7 CLA ACT से सम्बन्धित 29 जुलाई को मोहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटना में संलिप्त अभियुक्त तौकीद अजमल उर्फ तौकीर पुत्र नबी अहमद नि0 जे 14/69 काजीसादुल्लापुरा थाना जैतपरा कमि0 वाराणसी उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त के क्रम में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है ।
Continue Reading
