वाराणसी
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड के छूटे अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार 16 अगस्त को
वाराणसी। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, वाराणसी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंरपरागत कारीगरों के कौशल उन्नयन एवं उनके आजीविका के अवसरों के सुदृढीकरण के लिए संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत दर्जी ट्रेड के वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी पात्र आवेदनकर्ताओं के 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए चयन हेतु साक्षात्कार दिनांक 11अगस्त को पूर्वान्ह 11.00 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, वाराणसी में आयोजित हुआ। 11 अगस्त को साक्षात्कार में अनुपस्थित तथा 9अगस्त तक आवेदन करने वाले आवेदक 14 अगस्त को पूर्वान्ह 11.00 बजे से साक्षात्कार हेतु कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। 10 अगस्त से आवेदन करने वाले आवेदक 16अगस्त को साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। पूर्व में उद्योग विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना में लाभ ले चुके आवेदक पुनः चयन हेतु पात्र नहीं होंगें।
सभी पात्र आवेदन कर्ता अपने साथ आवेदन की प्रति, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, बैंक पास बुक, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा पंरपरागत कारीगरी का प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र की यदि कोई हो तो लेकर समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।
