वाराणसी
कोटवां दुर्गा माता मंदिर की पैमाईश से संतुष्ट नहीं हुए ग्रामीण
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में शुक्रवार को राजस्व की टीम मां दुर्गा के मंदिर के जमीन की पैमाइश करने पहुंची जिसका आराजी नंबर 1047 है 198 ईयर जमीन दर्ज है जिसमें कुल जमीन मंदिर का 16 विश़्वा है लेकिन मौके पर मंदिर की जमीन कम है जो बाउंड्री वाल के बाहर निकल रही है। जिसको लेकर कई बार नापी हो चुकी है लेकिन अभी तक मंदिर की जमीन नहीं मिल पाई। इसको नापने के लिए एक और बार राजस्व टीम पहुंची। केवल खाना पूर्ति करके चली गई । मंदिर के बाहर दूसरे समुदाय के लोगों की भी जमीन है जिसको लेकर राजस्व विभाग ठीक से रिपोर्ट नहीं लगाती जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
मंदिर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजू सिंह हरिराम सिंह और गांव के अन्य लोग ने बताया की एसडीएम सदर के यहां प्रार्थना पत्र देकर मां दुर्गा मंदिर के जमीन की पैमाइश कराने की गुहार लगाई। शुक्रवार को क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार यादव कानूनगो राजेश श्रीवास्तव लेखपाल कमला सोनकर आदर्श पटेल राकेश चतुर्वेदी प्रधान पति रिजवान कोटवां चौकी इंचार्ज एवं महिला कांस्टेबल के साथ भारी पुलिस के साथ पहुंचे और खाना पूर्ती करके वापस चले गये। जमीन की नापी ठीक से नहीं किए। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लेखपाल सुनील यादव कहना है कि हम लोग सीमांकन किए हैं मंदिर की जमीन मौके पर कम है जिसकी रिपोर्ट आज हम लोग उच्च अधिकारियों को दे रहे है मंदिर की जमीन जो काम है जल्द से जल्द मिलेगी।
