अपराध
बड़ागांव पुलिस ने चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित वांछित 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी: एस. जे. होटल के बगल में LG गोदाम के सामने से 20 अदद LG फ्रिज से लदे हुए मैजिक वाहन को चोरी करने वाले दो अभियुक्तो को 20 LG फ्रीज, मैजिक वाहन व आर्टिका कार के साथ 09जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से एक आरोपी सूरज यादव मौके से भाग गया था ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पयागपुर बीरापट्टी के पास से मु0अ0सं0-205/2023 धारा 379,411,41,467,468,471 भादवि में वांछित, 5000/- रूपये का ईनामिया अभियुक्त सूरज यादव पुत्र महेन्द्र यादव, निवासी गणखडा कंचनपुर, थाना सिंधौरा, वाराणसी को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रय़ुक्त लूट की मोटरसाइकिल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सूरज यादव ने बताया कि दि0 25/26.06.2023 को मै और मेरे दो दोस्त रोहित यादव व सोनू चौरसिया इसी मोटरसाइकिल से बाबतपुर स्थित एस.जे. होटल के बगल एलजी गोदाम के सामने से 20 फ्रिज एलजी कम्पनी मैजिक डाला सहित चोरी करने गये थे । मेरे दोनो दोस्तो को पुलिस ने पकड़ लिया था और मै मौके से भाग गया था । मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो डरकर बताया कि, करीब दो माह पहले अपने दोनों दोस्त रोहित व सोनू चौरसिया के साथ मिलकर चौबेपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड, शंकरपुर गाँव के पास दो व्यक्तियों को मारपीट कर बाइक व रूपये लूट लिये थे ।
