वाराणसी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा मुख्यमंत्री के शहर आगमन के मद्देनजर प्रस्तावित मार्ग चौका घाट, लहुराबीर, लोहटिया, मैदागिन, काल भैरव से होते हुए नीची बाग, चौक, गोदौलिया, मदनपुरा, हरिश्चंद्र घाट, राजा चेत सिंह किला तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य, प्रभारी प्रवर्तन दल के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव अतिक्रमण विभाग की टीम और पुलिस QRT के सहयोग से अभियान चलाया गया। अभियान के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :-








पूरे मार्ग पर घोषणा करके सभी दुकानदारों को अतिक्रमण ना करने के लिए बताया गया।नाली, सड़क और पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों का प्लास्टिक जब्त करते हुए जुर्माना भी लगाया गया। पूरे अभियान के दौरान लगभग एक गाड़ी सामान ज़ब्त किया गया। कुल जुर्माना राशि रुपए 2700, अतिक्रमण जुर्माना 1900
, प्लास्टिक जुर्माना 800, प्लास्टिक वजन 1.5 किलोग्राम वसूला गया |
