वाराणसी
चौकाघाट स्थित मछली मंडी के पास सड़क धंसी, राहगीरों को हो रही परेशानी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त सड़क के लिए अभियान चला रहे हैं, जिसके साथ वाराणसी की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है लेकिन वही चौकाघाट स्थित मछली मंडी के पास एक बड़ा सा गड्ढा सड़क पर दिखाई दिया । जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है, अगर समय पर इस सड़क के गड्ढे को पाटा नहीं गया तो एक्सीडेंट होने का लोगों को डर सता रहा है।
वाराणसी के चौकाघाट स्थित मछली मंडी के पास शनिवार को सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा दिखाई दिया है। जिनसे आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही, यह रास्ता पांडेयपुर से चेतगंज, सिगरा-कैंट जाने का मुख्य रास्ता है। जिससे इस रास्ते ट्रैफिक ज्यादा रहती है इस रास्ते आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की माने तो उनका कहना है कि अगर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस गढ्ढे को पाटा नहीं गया तो एक बड़ा एक्सीडेंट हो सकता है। किसी को जान माल का खतरा भी होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि यह चौकाघाट मछली मंडी होने के कारण यहां से काफी संख्या में लोगों का आना जाना होता है।
