वाराणसी
सड़क पर मेनहोल व गड्ढे दे रहे हैं मौत को दावत
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
पहली बरसात में ही नजर आई रोड की खामियां
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़क की दुर्दशा आम जनमानस के लिए घातक सिद्ध हो रही है। बताते चलें कि महावीर रोड से पार्वती नगर की तरफ डॉक्टर कॉलोनी तिराहा होते हुए अनौला लालपुर मस्जिद संबद्ध पांडेपुर चौराहे से आजमगढ़ रिंग रोड तक सड़कें पहली बरसात में ही बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। वहीं बीच सड़क पर खुले एवं धसे मेनहोल मौत को दावत दे रहे हैं।जून माह की प्रथम बारिश ने हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर उपरोक्त मार्ग को ठीक कराया गया था, लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में नामित ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण की पोल खोल दी। मानसून की पहली बरसात में ही सड़कों की घटिया गुणवत्ता जनता के सामने आ गई। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में बच्चे लोग बसों व अन्य साधनों से आवागमन करते हैं। लेकिन बरसात होने के कारण सड़कों के गड्ढे व धसे मेनहोल में जलजमाव से जनमानस चोटिल व आवागमन बाधित हो रहा है। अनौला विद्यालय आरर्केडियन पब्लिक स्कूल के संचालक राजेश सिंह व क्षत्रधारी नगर निवासी सोनू सिंह व कौशल सिंह आदि लोगों ने बताया कि हाल ही में सड़कों का निर्माण हुआ था जो पहले ही बरसात में ध्वस्त हो गया। जल्द ही जिला प्रशासन ने इन समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो कभी भी अप्रिय घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

