पूर्वांचल
मीरजापुर में एचडीएफसी बैंक की छठवीं शाखा का हुआ शुभारंभ
मीरजापुर। मीरजापुर जनपद में एचडीएफसी बैंक की छठवीं शाखा का विंध्याचल में शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा एवं वरिष्ठ व्यवसाई दिवाकर मिश्रा द्वारा मंत्रोंच्चारण के बीच फीता काटकर किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी को काशी विश्वनाथ मंदिर के लकड़ी के बने हुए प्रतीक स्वरूप एवं अंग वस्त्र देकर उनका सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने माता विंध्यवासिनी की नगरी में बैंक के शुभारंभ को एक अच्छा संदेश बताया और कहा कि बड़ी संख्या में विंध्याचल के लोग बैंक आए और बैंक का कारोबार और भी अच्छा चले यही मेरी शुभकामना संदेश है।
शुभारंभ के दौरान एचडीएफसी बैंक मीरजापुर शहर के मुख्य शाखा प्रबंधक – अम्बरीश सिंह ने सभी सम्मानित अतिथिगण का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
विंध्याचल शाखा में प्रथम दिन 111 खाताधारकों ने अपना खाता खुलवाया 50 लाख रुपए का लेन-देन भी हुआ। अटल चौराहे पर स्थित बैंक एटीएम से सुसज्जित है जो 24 घंटे संचालित किया जा रहा हैं।
इस दौरान एचडीएफसी बैंक के सर्कल हेड मनीष टंडन, क्लस्टर हेड शारिक हसन और विंध्याचल ब्रांच मैनेजर प्रभात गुप्ता सहित बड़ी संख्या में खाताधारक मौजूद रहे बैंक शुभारंभ के दौरान *श्रीमान पद्माकर मिश्र, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संजय सिंह, हर्षित खत्री, प्रभु नारायण मौर्य, आकाश चंद गुप्ता धनंजय पांडेय, नवीन पांडेय सहित बैंक के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में बैंक के खाताधारकों की शुभारंभ के शुभ अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति रही।
