अपराध
टहलते वक्त उचक्कों ने छीना महिला का चेन, महिला ने थाने में दी तहरीर
वाराणसी: सारनाथ स्थानीय थाना अंतर्गत बेनीपुर निवासी माधुरी पाठक नामक महिला का आज सुबह टहलते वक्त उच्चको द्वारा पता पूछने के बहाने चेन छीन लिया गया। शोर मचाने के बावजूद बाइक सवार चेन स्नैचर भाग निकले। इस संबंध में माधुरी पाठक के पुत्र प्रशांत पाठक द्वारा सारनाथ थाने में तहरीर दी गई है। सारनाथ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, तथा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था। गौरतलब हो आज से कुछ दिन पूर्व दीनापुर सराय मोहना चौकी अंतर्गत भी उर्मिला देवी नामक एक महिला से बाइक सवार उच्चको को द्वारा चेन छीनकर भाग जाने की घटना हुई थी।
Continue Reading
