अपराध
अवैध शराब तस्करी में लिप्त अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
◆जनपद के रास्ते अवैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान थाना गोपीगंज, स्वाट व आबकारी की संयुक्त टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆गिरोह सरगना सहित दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
◆कब्जे से कुल-45 पेटियों में 2160 पाउच फ्रूटी अंग्रेजी शराब राजस्थान निर्मित (कुल-388.80 लीटर) व दो अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद
◆अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन मारुति सुजुकी भी बरामद
◆वाहन सहित बरामदशुदा अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये
◆राजस्थान से बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की थी योजना
◆राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की चेकिंग के डर से जनपद के अंदर के रास्तों से होकर बिहार पहुंचने के थे फिराक में
◆वाहन पर अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को देते थे चकमा
◆पुलिस की सतर्कता व सूझबूझ से शराब तस्करों का मिशन हुआ फेल
◆एक सप्ताह पूर्व भी जनपदीय पुलिस द्वारा दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के गैंग को गिरफ्तार कर दो लग्जरी चार पहिया वाहनों में भारी मात्रा में अवैध शराब किया गया था बरामद
◆गिरोह सरगना के विरुद्ध राजस्थान में डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, जालसाजी, आयुध व आबकारी अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत
◆गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की, की जा रही जानकारी
भदोही: नगर निकाय चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के रास्ते अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना गोपीगंज, स्वाट व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह सरगना सहित दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के कब्जे से चार पहिया वाहन मारुति सुजुकी में कुल-45 पेटी, 2160 फ्रूटी पाउच 180 ml (कुल-388.80 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल ग्रीन व्हिस्की राजस्थान निर्मित व दो अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया गया है। चार पहिया वाहन सहित बरामदशुदा अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर शराब तस्करों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0-106/2023 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम, 419 420 467 468 471 भा0द0वि0 व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
बरामदशुदा शराब को तस्करों द्वारा राजस्थान से बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की चेकिंग के डर से जनपद के अंदर के रास्तों से होकर बिहार पहुंचना चाहते थे। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पर आवश्यकतानुसार अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे।
गिरोह सरगना के विरुद्ध राजस्थान में डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, जालसाजी, आयुध व आबकारी अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में खुले राज-
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों ने बताया कि हम लोगों का अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए राजस्थान से अंग्रेजी शराब को बिहार राज्य में महंगे दामों पर बेचने का सक्रिय गिरोह है। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है। हम लोग शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पर आवश्यकतानुसार अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के डर से जनपद के अंदर के से होकर बिहार जाने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
