अपराध
काशी विश्वनाथ मंदिर: वाराणसी के कर्मियों द्वारा फर्जी टिकट बेचकर लाखों रूपये रोज कमाने का रैकेट भंडाफोड़
वाराणसी: हनुमान घाट थाना भेलूपुर के पुजारी एस० विश्वनाथम के यहां आए हुए 15 दर्शनार्थियों को गाइड इरफान हैदर पुत्र अब्बास आलम, निवासी भेलूपुर, के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कराने हेतु दुकानदार अरुण कुमार पांडेय थाना भेलूपुर, वाराणसी, जिसकी थाना दशाश्वमेध अंतर्गत मां अन्नपूर्णा शिव रुद्राक्ष पूजन भंडार नाम से बांसफाटक (शापुरी माल के सामने) पर दुकान है, से सप्तऋषि आरती टिकट हेतु संपर्क किया गया तो दुकानदार अरुण पांडेय द्वारा हेल्पडेस्क कर्मी शुभम पांडेय पुत्र श्री जयप्रकाश पांडेय जो वर्तमान में कैंट रेलवे स्टेशन स्थित हेल्प डेस्क टिकट काउंटर पर कार्यरत है, से संपर्क करने पर 15 टिकट उपलब्ध कराया गया। दुकानदार अरुण पांडेय व तीन पंडों (जिनका मन्दिर प्रशासन से पंडा का पास नहीं बना है) – (1) अमित कुमार पांडेय (2) विनायक पांडेय
(3) आयुष पांडेय, पुत्र से उक्त 15 दर्शनार्थियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सप्तऋषि आरती में लगभग 18.30 बजे गेट नम्बर 04 क्रासिंग से भेजा गया, जिसे शंकराचार्य चौक में नियुक्त हेल्प डेस्क कर्मी द्वारा वीआईपी इंट्री गेट पर टिकट चेक करने पर उक्त सभी 15 टिकट फर्जी पाए गए। चौक थाने को सूचित किया गया, जिसपर थाना चौक पुलिस द्वारा उपरोक्त गाइड इरफान हैदर, दुकानदार अरुण कुमार पांडेय, हेल्पडेस्क कर्मी शुभम पांडेय, पंडा अमित कुमार पांडेय, पंडा विनायक पांडेय व पंडा आयुष पांडेय को थाने पर ले जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यह फर्जी टिकट का खेल लाखों रूपये का लंबे समय से चल रहा था। पुलिस की गोपनीय टीम द्वारा इसका भंडाफोड़ किया गया है।इसमें मंदिर प्रशासन के कर्मी योगेन्द्र गर्ग (सफाई कर्मी सुपरवाइजर ) के शामिल होने की बात प्रकाश में आयी है।
